When a victorian batsman scored 286 runs in just one ball in 1894 |वनइंडिया हिंदी

2020-03-19 6

It was Western Australia playing against Victoria in an Australian First Class match, way back in 1894.The first ball of the match was a heavy strike by Victorian batsman into a three-pronged branch of a tall Jarrah tree which was inside the field. The fielding team appealed for lost ball because it was absolutely out of the reach by hand. But, the umpires disagreed because it was in sight which meant it could not be lost, and everybody could see the exact place where the ball actually got stuck.

विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसी कई दिलचस्प कहानियां दबी हुई है, जिसे आपलोगों ने कभी नहीं सुना होगा. क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी. तो आज की तरह उतने नियम-कानून या फैसिलिटीज नहीं होते थे. हालांकि, तब भी बल्ले और गेंद से ही क्रिकेट खेला जाता था. मैच देखने के लिए आज की तरह पहले भी हजारों की संख्या में दर्शक जुटते थे. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही क्रिकेट इतिहास से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, आज से तकरीबन 126 साल पहले एक गेंद पर 286 रन बने थे. जी हाँ, आज के क्रिकेट में तो तीन रन या चार रन ही खिलाड़ी दौड़कर ले पाते हैं. वो भी ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन, एक वक्त ऐसा था जब बल्लेबाज ने दौड़कर एक गेंद पर 286 रन चुराए थे.

#Cricket #Australia #CricketHistory

Free Traffic Exchange